भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. लद्दाख के चुशुल में 8 वें दौर की सैन्यस्तर की वार्ता कई मायने में सफल रही है. India-China successful talk
रविवार को भारत सरकार की ओर एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि भारत और चीन सीमा पर तनाव घटाने को राजी हो गए हैं.
बयान में कहा गया कि दोन देश इस बात पर भी सहमत हुए है कि गलतफहमी से बचने के उपाय और सीमावर्ती सैनिकों को संयम बरतने को का जाएगा.
कमांडर स्तर की वार्ता रही सफल
लद्दाख के चुशुल में 8 वें दौर की सैन्यस्तर की वार्ता के बाद भारत सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया है. India-China successful talk
इस बयान में में कहा गया कि 6 नवंबर को लद्दाख के चुशुल में भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 8वीं बैठक आयोजित हुई.
भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ दोनों पक्षों ने एक स्पष्ट. गहन और रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया.
लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने की बैठक की अगुवाई India-China successful talk
मिल रही जानकारी के अनुसार इस बैठक में भारत और चीन ने सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत और संचार बनाए रखने के लिए सहमत हुए हैं.
साथ ही साथ सीमावर्ती इलाके में किस तरीके से शांति स्थापित की जा सकती है उसपर भी चर्चा की गई है. इतना ही नहीं बैठक में जल्द ही अगले चरण के बैठक को लेकर समहति भी बनी है.
आठवें दौर की कमांडर स्तर की वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन कर रहे थे. इन्हे पिछले दिनों लेह की 14 वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया था.
हिंसक झड़प के बाद से लगातार सैन्यस्तर की वार्ता जारी
गौरतलब है कि इससे पहले भी सात सैन्यस्तर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन आज तक जितने भी वार्ता हुए ज्यादातर का कोई नतीजा नहीं सामने आ पाया है.
इससे पहले सातवें दौर की वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि पूर्वी लद्दाख से सेना को पीछे हटाया जाए लेकिन इसका भी कोई नतीजा सामने नहीं आया था.
बल्कि इससे उल्टा चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश किया था जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था. India-China successful talk
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/china-military-level-talks/