Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीनी नागरिकों को नहीं मिलेगा भारतीय ई-वीजा, ब्रिटेन- कनाडा और सऊदी भी सूची से बाहर

चीनी नागरिकों को नहीं मिलेगा भारतीय ई-वीजा, ब्रिटेन- कनाडा और सऊदी भी सूची से बाहर

0
156

नई दिल्ली: सीमा पर अड़ियल और आक्रामक रुख अख्तियार करने वाले चीन को भारत ने उसकी भाषा में जवाब दिया है.

भारत ने सोमवार से 152 देशों के लिए फिर से ई-वीजा सुविधा शुरू की है. लेकिन इस बार भारत ने चीन, हांगकांग और मकाऊ को सूची से बाहर कर दिया है. ताइवान, वियतनाम, सिंगापुर और अमेरिका सहित 152 देशों के नागरिक भारत में ई-वीजा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

चीन के अलावा, भारत ने सहयोग की कमी के कारण कनाडा, यूके, ईरान, मलेशिया, इंडोनेशिया और सऊदी अरब को भी सूची से बाहर कर दिया है. इससे पहले चीन समेत 171 देशों के लिए ई-वीजा की सुविधा उपलब्ध थी. माना जाता है कि चीन को ई-वीजा सुविधा से बाहर करने का फैसला पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी झड़पों और अरुणाचल प्रदेश और उत्तर भारत में चीनी सैनिकों की लगातार घुसपैठ के कारण लिया गया है.

भारत ने चीनी पर्यटकों के लिए पूर्व रेफरल श्रेणी (पीआरसी) में चीन को छूट दी, जिससे चीन को 171 देशों की सूची में शामिल किया गया जो ई-वीजा प्राप्त कर सकते हैं. चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इराक, सूडान को छोड़कर, पाकिस्तानी मूल के विदेशी नागरिकों और अन्य देशों के स्टेटलेस व्यक्तियों को पीआरसी के तहत छूट दी गई थी. हालांकि कोरोना महामारी के कारण यात्रियों पर प्रतिबंध के बाद मार्च 2020 में ई-वीजा के सभी रूपों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nawab-malik-gujarat-drugs-connection/