Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना से 96 लाख लोग संक्रमित, 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना से 96 लाख लोग संक्रमित, 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा नए मामले

0
500

भारत में कोरोना (India Corona Case) संक्रमण की गति थोड़ी थमती नजर आ रही है. हालांकि इसके बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है. देश (India Corona Case) में पिछले 24 घंटे में 36,652 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं इस दौरान 512 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 42,533 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

इसके साथ ही देश में कोरोना (India Corona Case) से हुई कुल मौतों का आंकड़ा अब 1,39,188 पहुंच गया है. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 96 लाख 8 हजार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: फ्रांस में विजय माल्य की 14 करोड़ रुपये की संपत्ति को ED ने जब्त किया

सक्रिय मामलों की स्थिति

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा 04 दिसंबर तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 4,16,082 एक्टिव केस (India Corona Case) हैं जबकि 90,16,289 मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस (India Corona Case) की संख्या 6393 घट गई. देश की रिकवरी रेट अब 94.20 प्रतिशत हो चुकी है. भारत में 2 दिसंबर तक कोरोना वायरस (India Corona Case) के लिए कुल 14 करोड़ 58 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11.57 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है.

दिल्ली की हालत सुधरी

राजधानी दिल्‍ली में संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार देखा गया. शुक्रवार 04 दिसंबर को 85,003 टेस्‍ट किए गए जिसमें से 4,067 लोग संक्रमित पाए गए. 73 मरीजों की मौत के साथ दिल्‍ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9,497 पहुंच गया है. दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबि‍क, राजधानी में अब तक कुल 5,86,125 संक्रमण के मामले आ चुके हैं जिसमें से 5,48,376 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इसके साथ ही राजधानी में रिकवरी रेट 93.55 प्रतिशत हो गया है और कुल एक्टिव मामले अब 28,252 हैं.

गुजरात की ताजा स्थिति

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Case) संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 15 हजार को पार कर चुकी है. इसी बीच शुक्रवार को गुजरात में कोरोना के नए मामलों (Gujarat Corona Case) में तेजी देखने को मिली. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1510 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 18 और लोगों की मौत हो गई है.

राज्य में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या (Gujarat Corona Case) 2,15,819 तक पहुंच गई है जबकि कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4049 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना पर 1627 मरीजों ने विजय हासिल की है. गुजरात में कोरोना टेस्ट के आंकड़े 8 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. आज कोरोना के 69,324 टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 81,02,712 टेस्ट हो चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें