Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर इजाफा, 24 घंटे में 1179 की मौत

भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर इजाफा, 24 घंटे में 1179 की मौत

0
424

भारत में कोरोना वायरस के मामले (India Corona Case) लगातार नई चुनौती पेश कर रहे हैं. पिछले दो दिनों से कोरोना के मामले (India Corona Case) अपेक्षाकृत कम दर्ज किए जा रहे थे लेकिन एकबार फिर बुधवार को कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला. देश में पिछले 24 घंटों में 80,472 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 1179 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि 24 घंटों में 86,428 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

इससे एक दिन पहले 70,589 नए कोरोना केस (India Corona Case) आए थे और 776 मरीजों की जान गई थी. ऐसे में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद स्थिति फिर से गंभीर होती दिख रही है. ICMR के मुताबिक, 29 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 41 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग मंगलवार को हुई.

यह भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप: दरिंदगी की शिकार पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार, नहीं सुनी परिवार की गुहार

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों (India Corona Case) की संख्या 62 लाख 25 हजार हो गई है. इनमें से 97,497 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों (India Corona Case) की संख्या घटकर 9 लाख 40 हजार हो गई और 51 लाख 87 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

लगातार गिर रही मृत्यु दर

नए मामलों (India Corona Case) के बीच देश में कोरोना से होने वाली मौतों की दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.57% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 15% हो गई है. प्रतिशत के हिसाब से आंकड़ों को समझें तो बता दें कि रिकवरी रेट 83.32 फीसदी पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.4 फीसदी है तो वहीं 15.1 प्रतिशत मामले एक्टिव मिल रहे हैं.

गुजरात में कोरोना का हाल

वहीं गुजरात में कोरोना वायरस के मामले (Gujarat Corona Case) 1,36,004 तक पहुंच गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,381 नए मामले दर्ज किए गए. मालूम हो कि राज्य में बीते 18 दिनों से लगातार 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं जबकि अब तक 9 दिन 1400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में कोरोना ने बुधवार को 11 और लोगों की जान ले ली जिसके बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,442 है.

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना से 1,383 मरीज ठीक हुए. इसके बाद गुजरात रिकवरी रेट 85.19% तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 16,703 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 89 वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में अब तक 1,15,859 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य ने पिछले 24 घंटों में 62,338 कोरोना टेस्ट किए हैं.

उप राष्ट्रपति हुए कोरोना संक्रमित

उधर भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उप राष्ट्रपति सचिवालय ने दी है. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) कोविड-19 से संक्रमित हैं. उनमें लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है.

सचिवालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है, ”भारत के उपराष्ट्रपति (Venkaiah Naidu) की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने आज सुबह रूटीन टेस्ट करवाया था. उन्हें कोई लक्षण नहीं है और बिल्कुल ठीक हैं. होम क्वॉरंटीन में हैं. वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) की पत्नी उषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.”

देश में कोरोना की चपेट में कई नेता आ चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कई केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि ये सभी कोरोना से उबर चुके हैं.. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें