Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 70 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटे

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 70 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटे

0
422

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. हालांकि फिर भी देश में कुल संक्रमितों की (India Corona Case) संख्या 70 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों (India Corona Case) की संख्या 69,79,423 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 73,272 नए मामले सामने आए हैं.

नए मामलों (India Corona Case) की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही एक्टिव केस की संख्या में लगातार गिरावट भी जारी है. नए संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 82,753 मरीज ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 926 मरीजों की जान भी चली गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या एक लाख 7 हजार हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: लय में लौटते ही डेविड वार्नर ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, विराट-रैना पीछे छूटे

लगातार घट रहे सक्रिय मामले

एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 83 हजार हो गई और कुल 59 लाख 88 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है. देश में लगातार तीन हफ्तों से नए रिकवरी केसों की संख्या, नए कोरोना केसों (India Corona Case) से अधिक आ रही है.

रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 85.8 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.29 फीसदी है. डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है. 9 अक्टूबर को 11,64,018 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 8,57,98,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दुनिया में 3.68 करोड़ संक्रमित

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.68 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.68 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. अमेरिका इससे सबसे ज्यादा ग्रसित है जबकि ब्राजील और भारत में भी यह वायरस तबाही मचा चुका है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें