Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के 30,254 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 391 की मौत

भारत में कोरोना के 30,254 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 391 की मौत

0
372

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों (India Corona Case) में कमी आ दर्ज की जा रही है और मरने वालों का आंकड़ा भी अब कम होता जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों (India Corona Case) की कुल संख्या 98 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 30,254 नए संक्रमित मरीज (India Corona Case) आए हैं. वहीं 391 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 33,136 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

शनिवार को 30,254 नए संक्रमण (India Corona Case) के मामलों के साथ, भारत में अब कुल मामले 98,57,029 हो गए है. बीते 24 घंटों में 391 मरीजों की जान गई है. 02 जुलाई के बाद से ऐसा केवल तीसरी बार हुआ है जब मौतों की गिनती 400 से कम रही हो.

सक्रिय मामलों में कमी

कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 56 हजार हो गए. अब तक कुल 93 लाख 57 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है. भारत में अब एक्टिव केसेज़ कुल संक्रमण के मामलों (India Corona Case) के 1.45 प्रतिशत हैं. रिकवरी रेट और सुधार के साथ 94.89 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों का रेट 3.66 प्रतिशत है. देश में इस समय कुल 3,56,546 एक्टिव केस हैं जबकि 93,57,464 मरीज ठीक हो चुके हैं.

15 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

देश में कोरोना वायरस के परीक्षण का ग्राफ भी लगातार ऊपर बढ़ता जा रहा है. अब तक देश में 15 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक COVID19 के कुल 15,37,11,833 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिसमें से 10,14,434 नमूनों का परीक्षण 12 दिसंबर को किया गया है.

राजधानी दिल्ली की स्थिति सुधरी

देश के कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले जहां परेशानी बढ़ा रही हैं तो वहीं कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की हालात में सुधार देखने को मिल रहा है. गुजरात में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम हो रहा है. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या अब दो हजार के नीचे हो गई है. वहीं गुजरात में 1200 से 1300 के बीच नए मामले देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-adani-board/