Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के 47 हजार नए मामले, मृतकों की संख्या में भारी गिरावट

भारत में कोरोना के 47 हजार नए मामले, मृतकों की संख्या में भारी गिरावट

0
504

भारत में अब हर रोज कोरोना वायरस (India Corona) के 50 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. फिलहाल 7 जुलाई के बाद पहली बार देश में एक दिन में सबसे कम मृतक सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस (India Corona) महामारी के 46 हजार 963 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 81 लाख 84 हजार 82 हो गई है. देश में पिछले 24 घटों में 470 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख 22 हजार 111 हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात में दर्ज हुए 935 कोरोना के नए मामले, रिकवरी रेट 90.27 % के पार

91 फीसदी के करीब रिकवरी रेट

वहीं देश में कोरोना (India Corona) को मात देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, 74.91 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों (India Corona) के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है. 74 लाख 91 हजार 513 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 5 लाख 70 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

उधर गुजरात में बीते 24 घंटों में 935 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,72,944 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद राज्य में कुल मृतकों संख्या बढ़कर 3719 हो गई. लेकिन राहत की बात यह सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में 1014 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. गुजरात के लिए सबसे अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि राज्य में रिकवरी रेट 90.27 प्रतिशत हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें