Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के 46 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 564 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 46 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 564 लोगों की मौत

0
447

 भारत में कोरोना महामारी (India Corona) का प्रकोप लगातार जारी है और संक्रमितों की कुल संख्या 90.5 लाख को पार कर चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (India Corona) के 46,232 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 90,50,597 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 564 की मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कुल 1,32,726 लोग इस महामारी का शिकार बन चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 49,715 मरीज कोरोना संक्रमण (India Corona) से ठीक भी हुए हैं. वहीं कुल एक्टिव केस चार लाख 39 हजार 747 पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 4047 घट गई. अब तक कुल 84 लाख 78 हजार लोग कोरोना (India Corona) को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अलग होगी IAS टॉपर जोड़ी, टीना और अतहर ने लगाई तलाक की अर्जी

रिकवरी रेट 93.67%

देशभर में फिलहाल रिकवरी रेट 93.67% है, जबकि एक्टिव मरीज़ की दर 4.85% है. देश में कोरोना से डेथ रेट 1.46% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.33% है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 20 नवंबर तक कोरोना वायरस (India Corona) के लिए कुल 13 करोड़ 5 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

उधर गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण की दूसरी लहर साफ देखी जा सकती है. राज्य में एकबार फिर नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1420 नए मामले सामने आए हैं. पिछले दो महीने में यह पहला मौका है जब इतनी पड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कुल मालों की संख्या 1,94,402 तक पहुंच गई है.

वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 7 और लोगों की मौत से इस महामारी (Gujarat Covid-19) के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3837 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें