Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 28 हजार के पार

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 28 हजार के पार

0
505

भारत में कोरोना वायरस (India Corona) के नए मामले 50 हजार के करीब आ रहे हैं. कई दिनों से ये संख्या थोड़ी ऊपर नीचे हो रही है लेकिन मरने वालों की तादात में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली है. आलम ये है कि भारत में कोरोना (India Corona) से मरने वालों की संख्या एक लाख 28 हजार को पार कर गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 550 मरीजों की मौत हुई है.

इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस (India Corona) के कुल मामलों की संख्या 86,83,916 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देश में Covid-19 के कुल 47,905 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस (India Corona) से अब तक कुल 1,28,121 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: PM मोदी ने महिला शाक्ति को बताया BJP का साइलेंट वोटर, विपक्ष को बनाया निशाना

क्या हैं ताजा आंकड़े

वहीं एक दिन में 52,718 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 80,66,501 हो चुकी है. देश में कोरोना (India Corona) का रिकवरी रेट 92.89% चल रहा है, वहीं, डेथ रेट1.47% पर है. पिछले 24 घंटों में 11,93,358 टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 12,19,62,509 टेस्ट हुए हैं.

सक्रिय मामले 5 लाख के करीब

अब 5363 मामलों में कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 4,89,294 रह गए हैं. ठीक हुए मामलों की संख्या 80 लाख 66 हजार 502 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20 हजार से कम है. कोरोना महामारी (India Corona) के खिलाफ लड़ाई में एक और मील का पत्थर पार करते हुए भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 106 दिनों के बाद पहली बार 5 लाख से नीचे आ गई है, जो अब कुल मामलों का केवल 5.73 प्रतिशत रह गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें