Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ के पार, 24 घंटे में 25 हजार नए मरीज मिले

देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ के पार, 24 घंटे में 25 हजार नए मरीज मिले

0
457

भारत में कोरोना वायरस (India Corona) के संक्रमण की रफ्तार धीमी तो पड़ी है लेकिन नए मामलों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच देश में कोरोना संक्रमितों (India Corona) का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया है. देश में लगातार छठे दिन 30 हजार से कम कोरोना केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में 25,152 नए संक्रमित मरीज आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना (India Corona) के कुल मामले 1,00,04,599 तक पहुंच गए हैं.

वहीं बीते 24 घंटे में देश में 347 लोग कोरोना (India Corona) से जिंदगी की जंग हार गए. इनमें से अब तक एक लाख 45 हजार 136 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना संक्रमण पर हो रहा काबू, 24 घंटे में 1075 नए मामले

सक्रिय मामलों की ताजा स्थिति

अच्छी बात ये है कि बीते दिन 29,885 मरीज कोरोना (India Corona) से ठीक भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव मामले घटकर तीन लाख 8 हजार हो गए. अब तक कुल 95 लाख 50 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देशमें रिकवरी रेट बढ़कर 95.46% पर पहुंच गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 18 दिसंबर तक कोरोना वायरस (India Corona) के लिए कुल 16 करोड़ कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में फिलहाल 3.08 फीसदी ही एक्टिव मामले हैं, जो 325 दिनों में सबसे कम है. कोरोना (India Corona) से मौत की दर देश में 1.45 फीसदी है जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.14% रिकॉर्ड किया गया है.

गुजरात में 1075 नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे धीमी पड़ती जा रही है. इसी बीच अब राज्य में नए मामलों के आने का सिलसिला थमता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के 1075 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,33,263 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें