Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना से 6 महीने में पहली बार एक दिन में 300 से कम लोगों की मौत

भारत में कोरोना से 6 महीने में पहली बार एक दिन में 300 से कम लोगों की मौत

0
467

भारत में कोरोना वायरस (India Corona) के संक्रमण की ताजा स्थिति थोड़ी राहत देने वाली है. नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है लेकिन मरने वालों की संख्या बड़ी राहत दे रही है. भारत में संक्रमितों की संख्या (India Corona) एक करोड़ एक लाख को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (India Corona) के 22,273 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम के भतीजे सिराज साबिर कासकर की कोरोना से मौत

पिछले 6 महीने में पहली बार एक दिन में कोरोना (India Corona) से मरने वालों की संख्या 300 से नीचे दर्ज की गई है. पिछली बार 10 जून को आखिरी बार 300 से कम लोगों की मौत एक दिन में हुई थी. इस तरह से अब कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ-साथ दैनिक मौत के आंकड़ों में कमी से राहत मिली है.

3 लाख से कम सक्रिय मामले

उधर कोरोना (India Corona) से उबरने वालों की स्थिति भी राहत पहुंचा रही है. अब तक कुल 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,343 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,81,667 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस (India Corona) के लिए कुल 16 करोड़ 71 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.53 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें