भारत में कोरोना वायरस (India Corona) के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. वहीं नए मामलों में कमी के साथ साथ मरने वालों की संख्या भी लगातार कम हो रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (India Corona) के 15144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 181 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,57,985 हो गई है. वही देश में अब तक 1,52,274 लोगों की कोरोना वायरस (India Corona) के कारण जान जा चुकी है.
देश में पिछले 24 घंटों में 17170 कोरोना (India Corona) मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही अब तक 1,01,96,885 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2,08,826 है.
1.91 लाख लोगों को लगा टीका
देश में कम होते कोरोना (India Corona) के मामलों के बीच टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दहाई के साथ-साथ कड़ाई भी करने की जरूरत है. पीएम ने को-विन ऐप की भी शुरुआत की.
बता दें कि शुरुआती चरण में देश में तीन करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद 50 साल से ऊपर की उम्र के करीब 27 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में टीकाकरण के पहले दिन 3352 केंद्रों पर 1,91,181 स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.
बता दें कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. दुनिया के कई दूसरे हिस्सों में भी कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है.