Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार नए मामले, 650 की मौत

कोरोना: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार नए मामले, 650 की मौत

0
562

भारत में कोरोना वायरस (India Corona) के संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे धीमी पड़ रही है. ना सिर्फ नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है बल्कि रोजाना मरने वालों की संख्या भी कम होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 53,370 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 650 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

देश में कोरोना (India Corona) संक्रमितों की कुल संख्या 78 लाख 14 हजार हो गई है. इनमें से एक लाख 17 हजार 956 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1112 नए मामले, सक्रिय केस 14 हजार से कम

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

वहीं बीते 24 घंटे में देश (India Corona) में कोरोना से 67,549 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस (India Corona) से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 70 लाख के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस भी सात लाख से कम हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या करीब 10 गुना ज्यादा है.

वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.50% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी 9 फीसदी से कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 90 फीसदी है.

ICMR के मुताबिक, 23 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 13 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12.69 लाख सैंपल की टेस्टिंग शुक्रवार को की गई. कोरोना वायरस का कुल पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.

गुजरात में कोरोना के मामले

उधर गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों (Gujarat Corona Case) में पिछले कुछ हफ्तों में कमी दर्ज की गई है. इसी वजह से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 14 हजार से कम हो गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 1112 मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 6 और लोगों की मौत हो गई.

मौजूदा समय में राज्य में 13,985 सक्रिय मामले (Gujarat Corona Case) हैं, जबकि 1,47,572 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. राज्य में 69 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 13,916 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,65,233 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें