Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना दस्तक का एक साल, भारत कोरोना से जारी जंग जीतने के करीब

कोरोना दस्तक का एक साल, भारत कोरोना से जारी जंग जीतने के करीब

0
340

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. आज से एक साल पहले यानी 30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला मामला केरल में दर्ज हुआ था.

उसके बाद चीन के वुहान से लौटने वाले कुछ छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज कोरोना के दैनिक मामलों में भले ही कमी दर्ज की जा रही है. India Corona One Year

बावजूद इसके कोरोना की वजह से कुल एक लाख 54 हजार 147 लोगों को जान जा चुकी है. देश में कोरोना ने अगस्त और सिंतबर में सबसे ज्यादा कहर बरपा किया था.

अगस्त में एक दिन 97 हजार कोरोना के नए मामले एक ही दिन में दर्ज हुआ था. India Corona One Year

भारत में कोरोना का एक साल

लेकिन एक साल बाद ऐसा लग रहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी अपने जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. India Corona One Year

देश में बीते कुछ महीनों से दैनिक मामले में गिरावट का सिलसिला जारी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारत में बीते 24 घंटों में 13 हजार नए मामले दर्ज हुए हैं.

कल दर्ज होने वाले नए मामलों के मुकाबले आज इसमें कमी दर्ज हुई थी. कल देश में 18 हजार से ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज हुए थे.

दैनिक मामलों में जारी है गिरावट का सिलसिला India Corona One Year

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 13,083 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. India Corona One Year

वहीं इस दौरान 137 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 7 लाख 33 हजार हो गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से देश में अब तक कुल एक लाख 54 हजार 147 लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है.

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 69 हजार रह गई है. India Corona One Year

यानी फिलहाल सिर्फ इतने लोगों का इलाज चल रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 14,808 लोग कोरोना से स्वस्थ होने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद देश में एक करोड़ चार लाख नौ हजार लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corruption-index-news/