Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34884 नए मामले मिले, 671 मरीजों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34884 नए मामले मिले, 671 मरीजों की मौत

0
513

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. दुनिया में इस समय कोरोना वायरस के सर्वाधिक नए मामले अमेरिका के बाद भारत में ही देखने को मिल रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,884 नए  मामले आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34884 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 671 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 26,273 लोगों की मौत हुई है.

नए मामलों के बीच रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है. अब तक 653751 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. भारत में कोरोना की स्थिति कुछ राज्यों की वजह से बिगड़ रही है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात के बाद अब आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में स्थिति खराब होती जा रही है.

अमेरिका में 36 लाख से ज्यादा मामले

अमेरिका में 36 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद प्रत्येक दिन यहां पर कोरोना के काफी मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को यहां पर रिकॉर्ड 77,000 मामले सामने आए हैं. जबकि स्वीडन में महामारी की शुरुआत से अब तक 77,281 मामले सामने आ चुके हैं.

शुक्रवार को दर्ज हुए रिकॉर्ड मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना के 2,37,743 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 12 जुलाई को रिकॉर्ड 230,370 मामले सामने आए थे. सभी आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. अमेरिका में पिछले कई दिनों से 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं ब्राजील में भी रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ashiwarya-admitted-to-the-hosp/