Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत के लिए अगस्त बना आफत, लगातार दूसरे दिन 60,000+ कोरोना के मामले

भारत के लिए अगस्त बना आफत, लगातार दूसरे दिन 60,000+ कोरोना के मामले

0
539

भारत में कोरोना का हाल

  • कुल संक्रमित- 20,88,611
  • कुल मौतें- 42,518
  • रिकवरी रेट- 68.32 फीसदी
  • 24 घंटे में 61,537 मामले
  • एक दिन में 933 की मौत

भारत में कोरोना के मामले परेशानी का सबब बने हुए हैं. देश में लगातार दूसरे दिन 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इस दौरान 933 लोगों की मौत हुई है.

इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 हो गई है.
यह भी पढ़ें: केरल विमान हादसा: अब तक 18 लोगों के मौत की पुष्टि

वहीं बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है. कुल मृतकों की संख्या 42,518 पर पहुंच चुकी हैं.

रिकवरी रेट सुधार के साथ 68.32 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

पिछले चार दिनों से तांडव

चार दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के  जारी आंकड़े में भारत में तीन दिन 4, 5,6 और 7 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए.

1 अगस्त के आंकड़े

WHO के आंकड़ों के अनुसार, 1 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 67,823 मामले मिले.

वहीं ब्राजील में 57,837 और भारत में 57,118 मामले सामने आए.

2 और 3 अगस्त का हाल

2 अगस्त को अमेरिका में 67,499 मामले, ब्राजील में 52,383 और भारत में 54,735 मामले सामने आए.
3 अगस्त को अमेरिका में 58,388 मामले, ब्राजील में 45,392, और भारत में कोरोना के 52,972 मामले सामने आए.

4 और 5 अगस्त की स्थिति

4 अगस्त को अमेरिका में कोरोना वायरस के 47,183 मामले, ब्राजील में 25,800 केस और भारत में 52,050 मामले सामने आए.

5 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 49,151 मामले, ब्राजील में 16,641 केस और भारत में 52,509 मामले सामने आए.

6 और 7 अगस्त को बवाल

6 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 49,629 मामले, ब्राजील में 51,603 केस और भारत में 56,282 मामले सामने आए. 7 अगस्त को अमेरिका में 53,373 मामले, ब्राजील में 57,152 केस और भारत में 62,538 मामले सामने आए थे.

मरने वालों की संख्या बढ़ी

भारत में कोरोना से नई मौत का आंकड़ा भी चिंता बढ़ा रहा है.

नए मामलों के साथ नई मौतें बढ़ती जा रही हैं. आज के आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 933 लोगों की मौत हुई. इसमें सर्वाधिक चिंता आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र बढ़ा रहे हैं. इन दोनों राज्यों में सबसे ज्यादा मामले और मौतें सामने आ रही हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें