Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में 24 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज, 355 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में 24 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज, 355 लोगों की मौत

0
661

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद ऐसा माना जाने लगा है कि देश में कोरोना अपनी ढलान की ओर है.

बीते नवंबर महीने देश में 50 हजार से कम दैनिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे थे. लेकिन अब इसकी 30 हजार से भी कम हो गई है.

दस दिनों में पांचवीं बार 30 हजार से कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. India corona update

बीते 24 घंटों में 24 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज India corona update

देश में बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को जहां 26 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे.

वहीं गुरुवार को इससे भी कम नए मामले दर्ज किए गए देश में बीते 24 घंटों में 24,010 नए मामले दर्ज हुए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99.56 लाख के पार पहुंच गई.

वहीं बीते एक दिन में 355 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.

देश में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के करीब India corona update

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में जहां एक तरफ 24 हजार नए मामले दर्ज किए गए वहीं इस दौरान 33 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए.

नए मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली गिरावट की वजह से देश में एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. India corona update

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 22 हजार के करीब रह गई है. वहीं अब तक कुल 94 लाख 89 हजार लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना की स्थिति India corona update

भारत में जहां कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के करीब पहुंच चुके हैं तो वहीं, गुजरात में कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है लेकिन मरने वालों की संख्या लगातार चिंता पैदा कर रही है.

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 1160 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना ने 10 और लोगों की जान ले ली जिससे इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4203 तक पहुंच गई है.

गुजरात में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,31,073 तक पहुंच गई है. India corona update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-movement-2/