Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में डरा रहे कोरोना के ताजा हालात, 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस मिले

भारत में डरा रहे कोरोना के ताजा हालात, 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस मिले

0
459

India Corona Update:  एक समय ऐसा आया था जब लग रहा था कि भारत कोरोना वायरस पर जंग जीतने के करीब पहुंच गया है लेकिन एकबार फिर कोरोना के ताजा मामले डर पैदा कर रहे हैं. देश में लगातार दूसरे दिन 16 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस आए हैं. India Corona Update

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,577 हजार नए कोरोना केस आए. इससे पहले बुधवार को 16,738 नए कोरोना केस दर्ज किए थे. अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 491 हो गए हैं. India Corona Update

उधर कोरोना से मरने वालों की तादात भी बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 120 लोगों की जान चली गई है. कुल एक लाख 56 हजार 825 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि 12,179 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. एक करोड़ सात लाख 50 हजार 680 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 55 हजार 986 हो गई है. India Corona Update

टीकाकरण में तेजी

वहीं कोरोना टीकाकरण को लेकर भी कई राज्यों में तेजी दिखाई दे रही है. 25 फरवरी तक देशभर में 1 करोड़ 34 लाख 72 हजार 643 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 8 लाख 1 हजार 480 लोगों को टीका लगा. एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगने की ये सबसे बड़ी संख्या है. India Corona Update

गुजरात में कोरोना की स्थिति

उधर गुजरात में कोरोना एकबार फिर चिंता का सबब बनता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 424 नए मामले सामने आए. एक लंबे समय बाद राज्य में एक दिन में 400 से अधिक नए मामले मिले हैं. India Corona Update

राज्य में अब तक 262172 लोगों ने कोरोना को हराया है. बीते 24 घंटे में 301 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की. इसके बाद राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.62 प्रतिशत तक पहुंच गई है.  राज्य में वर्तमान में 1991 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 35 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1956 लोगों की हालत स्थिर है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें