Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना की नई लहर, 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा केस मिले

देश में कोरोना की नई लहर, 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा केस मिले

0
761

India Corona Update: भारत में कोरोना वायरस साल की शुरुआत के वक्त समाप्ति की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन अब यह महामारी भारत में एक नई लहर लेकर आई है. आज करीब ढाई महीने बाद भारत में एक दिन में 24 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं. India Corona Update

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 24,882 हजार नए केस मिले हैं. इससे पहले 23 दिसंबर 2020 को 24,712 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. वहीं इस दौरान 140 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 19,957 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. India Corona Update

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 715 नए मामले मिले, हालात का सीएम ने लिया जायजा

अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गए हैं. कुल एक लाख 58 हजार 446 लोगों की मौत हुई है. एक करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 2 हजार 22 हो गई है. India Corona Update

गुजरात में भी बिगड़ रहे हैं हालात India Corona Update

उधर महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ने लगी है. शुक्रवार को एक बार फिर राज्य में 700 से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 715 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से 2 और लोगों की मौत हो गई. अब तक यहां कोरोना के कारण 4420 लोगों की मौत हो चुकी है. India Corona Update

राज्य में पिछले 24 घंटे में 495 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की. अब तक गुजरात में कुल 2,68,196 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. वहीं अब राज्य में 4006 सक्रिय मामले हो गए हैं. इस दौरान सूरत और अहमदाबाद से सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं. India Corona Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें