Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फिर से भयावह हो रही कोरोना संक्रमण की गति, 26 हजार नए मरीज मिले

फिर से भयावह हो रही कोरोना संक्रमण की गति, 26 हजार नए मरीज मिले

0
370

India Corona Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले एकबार फिर चिंता पैदा कर रहे हैं. आज देश मे एक दिन में इस साल रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 26 हजार 291 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 118 लोगों की मौत हो गई. India Corona Update

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,291 नए सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई है. कुल 1,58,725 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. India Corona Update

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 पहुंच गई है. India Corona Update

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर दो लाख 19 हजार 262 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 7 हजार 352 है. कल 17455 लोग डिस्चार्ज हुए.

करीब तीन करोड़ लोगों को लगा टीका

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 74 लाख 7 हजार 413 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 3 हजार 772 सैंपल कल टेस्ट किए गए. उधर देश में अबतक कुल दो करोड़ 99 लाख 8 हजार 38 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. India Corona Update

गुजरात में बढ़े मामले

रविवार को 2021 में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 810 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 586 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इसके बाद राज्य में अब तक कुल 2,69,361 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है. हालांकि गुजरातियों के लिए निराशाजनक खबर यह है कि राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट घटकर 96.82 प्रतिशत हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें