Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के नए मामलों में फिर उछाल, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 38 हजार से ज्यादा नए मामले

कोरोना के नए मामलों में फिर उछाल, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 38 हजार से ज्यादा नए मामले

0
905

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 89 लाख के पार पहुंच गई. इस बीच कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना 38,617 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस दौरान 474 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को 29 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे. बीते 4 महीनों के बाद देश में कल सबसे कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे.

1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

वहीं अब तक देश में 4 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. India corona update news

यह भी पढ़ें: यूपी में 23 नवंबर से खुलेंगे सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में 44739 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इस वक्त देश में 4,46,805 एक्टिव केस हैं.

वहीं अगर रिकवरी रेट की बात की जाए तो मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

बताया गया कि कुल मामलों में से 5.11 फीसदी एक्टिव, 93.42 फीसदी डिस्चार्ज और 1.47 फीसदी लोगों की मौत हो गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति India corona update news

गुजरात में एकबार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी पकड़ने लगी है. बढ़ते मामलों के बीच अब संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 90 हजार को पार कर चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक गुजरात में कोरोना के 1125 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,90,361 तक पहुंच गई.

राज्य में कोरोना से सात और लोगों की मौत हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्मा इसके साथ 3,815 तक पहुंच गई है. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lakshmi-vilas-bank-news/