Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटों में 37 हजार नए केस के साथ 648 की मौत

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटों में 37 हजार नए केस के साथ 648 की मौत

0
1123

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की गई है. बीते कुछ दिनों से 25 और 28 हजार के बीच कोरोना के नए केस दर्ज हो रहे थे. लेकिन आज पिछले 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है. एक दिन की राहत के बाद दैनिक मामलों के साथ ही साथ मृतकों के आंकड़े में फिर से उछाल देखा गया है. लेकिन राहत की बात यह है कि दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद रिकवरी रेट बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गई है.

कोरोना के दैनिक मामलों में फिर दर्ज की गई वृद्धि

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 37 हजार 593 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 648 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 25 लाख 12 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 35 हजार 758 हो गई है.

देश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,593 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 34,169 लोग कोरोना कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.67% हो गया है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.99% हैं. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.10% है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 30 दिनों से 3% पर बनी हुई है.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले: 3,25,12,366
सक्रिय मामले: 3,22,327
कुल रिकवरी: 3,17,54,281
कुल मौतें: 4,35,758
कुल वैक्सीनेशन: 59,55,04,593

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-privatization-attack/