Gujarat Exclusive > देश-विदेश > COVID-19: देश में पिछले 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, 460 की मौत

COVID-19: देश में पिछले 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, 460 की मौत

0
919

भारत में पिछले 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा इस दौरान 460 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि 35 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद रिकवरी रेट बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गई है.

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति एक बार फिर से चिंताजनक होती दिख रही है. खासकर केरल राज्य में कोरोना बेकाबू हो गया है. पिछले 24 घंटों में केरल में और 31,265 लोग संक्रमित हुए हैं और 153 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में 4831 नए मामले सामने आए हैं और 126 मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,95,030 हो गई है. वहीं देश में कुल 63,09,17,927 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 73,85,866 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है.

भारत में COVID-19 महामारी से लड़कर 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में 35,840 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इतना ही नहीं इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3,68,558 रह गई है. कोरोना वायरस से अब तक कुल 4,37,830 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-modi-government-attack-3/