Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटों में 26 हजार नए केस के साथ 252 की मौत

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटों में 26 हजार नए केस के साथ 252 की मौत

0
858

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच दैनिक मामलों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. बीते 5 दिनों से 30 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले हर दिन दर्ज हो रहे थे. लेकिन आज दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 252 लोगों की मौत दर्ज की गई है. दरअसल दैनिक मामलों में कमी इसलिए दर्ज की जा रही है क्योंकि केरल में अब हर दिन कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 26 हजार 115 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 252 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 35 लाख 4 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 45 हजार 385 हो गई है.

देश में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही थी. लेकिन अब कुछ दिनों से दैनिक मामलों से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीते 24 घंटों में 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 9 हजार के करीब रह गई है.

कुल मामले: 3,35,04,534
सक्रिय मामले: 3,09,575
कुल रिकवरी: 3,27,49,574
कुल मौतें: 4,45,385

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aimim-chief-gujarat-assembly-elections/