Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के करीब पहुंचा भारत, बीते 24 घंटों में सिर्फ 180 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के करीब पहुंचा भारत, बीते 24 घंटों में सिर्फ 180 की मौत

0
1157

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच दैनिक मामलों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत जल्द कोरोना की दूसरी लहर को मात दे देगा. इस बीच जानकारी मिल रही है कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान सिर्फ 180 लोगों की मौत दर्ज की गई है. दरअसल दैनिक मामलों में कमी इसलिए दर्ज की जा रही है क्योंकि केरल में अब हर दिन कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 20 हजार 799 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 180 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 38 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 48 हजार 997 हो गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 2,64,458 हैं जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद रिकवरी रेट बढ़कर 97.89 फीसदी हो गई है. राहत की बात यह है कि बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीते दिन 26 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले: 3,38,34,702
सक्रिय मामले: 2,64,458
कुल रिकवरी: 3,31,21,247
कुल मौतें: 4,48,997
कुल वैक्सीनेशन: 90,79,32,861

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamata-modi-government-attack-after-victory/