Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में अस्थाचल की ओर कोरोना, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 16 हजार नए केस

भारत में अस्थाचल की ओर कोरोना, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 16 हजार नए केस

0
950

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि भारत कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के करीब पहुंच गया है. लेकिन मौत की संख्या यथावत बनी हुई है. बीते 2 दिनों से 200 से भी कम लोगों की मौत दर्ज की गई थी. लेकिन आज यह आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया. इस बीच जानकारी मिल रही है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. दैनिक मामलों में इतनी भारी गिरावट एक लंबे वक्त के बाद दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 16 हजार 862 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 379 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 51 हजार 814 हो गई है.

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में 97,14,38,553 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई. पिछले 24 घंटे में 30,26,483 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले: 3,40,37,592
सक्रिय मामले: 2,03,678
कुल डिस्चार्ज: 3,33,82,100
कुल मृत्यु: 4,51,814