Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि, बीते 24 घंटों में 21 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि, बीते 24 घंटों में 21 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
728

देश में कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन देश में कोरोना के नए स्ट्रेन ने लोगों के स्ट्रेस को बढ़ा दी है. India corona update news

कोरोना के नए मामले में गिरावट और बढ़ोतरी लगातार देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए. वहीं इस दौरान 299 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

देश में कोरोना के नए मामलों में दर्ज की गई वृद्धि

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 21,822 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. India corona update news

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ दो लाख 66 हजार हो गई. देश में अब तक एक लाख 48 हजार 738 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

लेकिन राहत की बात यह सामने आ रही है कि देश में लगातार 11वें दिन 25 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं.

एक्टिव मामलों की संख्या में जारी है गिरावट

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा समया में कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2 लाख 57 हजार हो गई है. वहीं देश में अब तक कुल 98 लाख 60 हजार लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना की स्थिति India corona update news

गुजरात में बीते 24 घंटों में 799 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 7 अन्य मरीजों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,44,258 हो गई है.

वहीं कोरोना की वजह से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4302 हो गई. लेकिन इस बीत राहत की खबर यह सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में 834 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

जिसके बाद राज्य की रिकवरी रेट बढ़कर 94.15 प्रतिशत हो गई है. आज राज्य में कुल 54,704 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-aiims-pm-modi-2/