Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 231 संक्रमितों की मौत

भारत में बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 231 संक्रमितों की मौत

0
669

दिल्ली: भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाकर कल एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया था. टीकाकरण की गति का नतीजा यह निकला कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही कमी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत जल्द ही कोरोना की दूसरी लहर को मात दे देगा.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान सिर्फ 231 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8 हजार से ज्यादा मामले और 118 मौतें शामिल हैं. बीते 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 15 हजार 786 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 231 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 43 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 53 हजार 042 हो गई है.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले: 3,41,43,236
सक्रिय मामले: 1,75,745
कुल रिकवरी: 3,35,14,449
कुल मौतें: 4,53,042

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-congress-power-show-today/