Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 16 हजार नए मामले

कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 16 हजार नए मामले

0
848

भारत में जहां एक तरफ कोविडशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद राहत की सांस ली जा रही है. India corona update news

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में बीते 24 घंटे में 16 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं इस दौरान 214 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज की गई.

16 हजार नए मामले दर्ज 214 लोगों की मौत India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 16,504 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए.

जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,40,469 हो गए हैं. इनमें 99 लाख 46 हजार 867 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में एक दिन में 214 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी India corona update news

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के बाद भारत में कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा दर्ज हो रहे है.

कुछ महीनों पहले अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज हो रहे थे. देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,47,220 लोगों का इलाज चल रहा है.

यानी सिर्फ 2.39 फीसदी ही एक्टिव मामले बचे हुए हैं. India corona update news

गुजरात में कोरोना की स्थिति

कोरोना महामारी के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के बाद से गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 800 से भी कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई.

आज दर्ज हुए नए मामलों के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4318 हो गई. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aap-candidate-list/