Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 18 हजार कोरोना के नए मामले, 201 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 18 हजार कोरोना के नए मामले, 201 की मौत

0
873

भारत में कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी.

इस बीच एक और अच्छी खबर आ रही है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. India corona update news

देश में पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस के 18,645 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 201 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 201 लोगों की मौत हुई है.

जिसके बाद देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार चली गई है.

वहीं आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,50,284 हो गई है. India corona update news

बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में दर्ज होने वाली कमी के बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2 लाख 23 हजार हो गई है.

एक बार फिर नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या  India corona update news

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों के मुताबिक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है. देश में बीते दिन 19,299 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

जिसके बाद देश में कुल एक करोड़ 75 हजार लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर हैं.

एक तरफ जहां कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत की चिंता भी बढ़ा दी है. India corona update news

हर दिन देश के किसी न किसी राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीज सामने आ रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-19-news-18/