Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से जारी जंग जीतने के करीब भारत, 7 महीने बाद दर्ज हुए 11 हजार से कम नए मामले

कोरोना से जारी जंग जीतने के करीब भारत, 7 महीने बाद दर्ज हुए 11 हजार से कम नए मामले

0
667

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जा रही है. India corona update news

बीते कुछ दिनों से नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है.

इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है देश में सात महीने बाद एक दिन में 11 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए है.

देश में बीते 24 घंटों में 10 हजार नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के सिर्फ 10,064 नए मामले दर्ज किए गए हैं. India corona update news

वहीं इस दौरान सिर्फ 137 लोगों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,81,837 पर पहुंच गई है.

कोरोना से देश में अब तक 1,52,556 लोगों की मौत हुई है. India corona update news

मौत के मामले में 12 वें पायदान पर भारत

भारत में कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद भारत मौत के मामले में 12वें पायदान पर पहुंच गया है. अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, मैक्सिको, यूके, रूस, इटली, पोलैंड, साउथ अफ्रीका, फ्रांस और स्पेन में अभी भारत से ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. India corona update news

देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2 लाख के करीब रह गई है. बीते कुछ दिनों ने नए मामलों की संख्या में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद माना जा रहा है कि भारत में कोरोना अपनी ढलान की ओर है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना अपनी ढलान की ओर पहुंच रहा है. भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया.

गुजरात में भी टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है.

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में आज काफी दिनों के बाद 500 से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. India corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 495 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान पूरे गुजरात में सिर्फ 2 लोगों की मौत दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4367 हो गई है

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-road-accident-2/