Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाल, ढाई माह बाद दर्ज हुए 23 हजार के करीब नए केस

कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाल, ढाई माह बाद दर्ज हुए 23 हजार के करीब नए केस

0
986

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में बीते कुछ दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी था. नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. India corona update news

लेकिन दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में आई गई हैं. India corona update news

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में हर दिन दर्ज की जाने वाली बढ़ोतरी की वजह से देश में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

ढाई माह बाद दर्ज हुए 22 हजार से ज्यादा नए मामले India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 126 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 12 लाख 85 हजार के पार पहुंच गई है. India corona update news

जबकि 126 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 58 हजार 189 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि India corona update news

बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 90 हजार के करीब पहुंच गई है.

लेकिन राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. India corona update news

जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 675 नए मामले सामने आए हैं. दिवाली के बाद आज पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 484 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 275,197 हो गई है.

जबकि कोरोना के कारण अब तक 4418 मरीजों की मौत हो चुकी है. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-corona-cases-increase/