Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 25 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 161 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 25 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 161 की मौत

0
1055

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. नए मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद ऐसा माना जा रहा है कि देश में एक बार फिर कोरोना अपना कहर बरपा करने वाला है. India corona update news

दैनिक मामलों में दर्ज हुई वृद्धि के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान किया है. India corona update news

इतना ही नहीं कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू को बढ़ दिया है. महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से खतरा बढ़ गया है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है.

कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि India corona update news

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 25 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. India corona update news

वहीं इस दौरान 161 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 13 लाख 59 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 161 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 58 हजार 604 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख के पार India corona update news

साल 2021 में पहली बार हुआ है जब एक दिन में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार पहुंच गई है. India corona update news

यानी इन दिनों 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. देश में अब तक कुल 1 करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना संक्रमण एकबार फिर बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 775 नए मामले सामने आए. वहीं आज राज्य में कोरोना संक्रमण से दो मौतें हुई हैं. India corona update news

एक की मृत्यु अहमदाबाद निगम में हुई जबकि दूसरे की सूरत निगम में हुई. गुजरात में अब तक कोरोना से कुल 4422 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं आज कोरोना को 579 लोगों ने मात दी. गुजरात में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 96.89 प्रतिशत तक पहुंच गई है. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehsana-parents-daughter-murder/