Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, नए साल में दर्ज हुए रिकॉर्डतोड़ नए मामले

देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, नए साल में दर्ज हुए रिकॉर्डतोड़ नए मामले

0
518

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से खतरनाक वृद्धि दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है.

कई राज्यों में कोरोना पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं कुछ अन्य राज्यों में नाइट कर्फ्यू की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है. India corona update news

बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों में कोई कमी दर्ज नहीं की जा रही है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में हर दिन दर्ज की जाने वाली बढ़ोतरी की वजह से देश में नए साल में रिकॉर्डतोड़ नए मामले दर्ज हो रहे हैं.

दैनिक मामलों में भारी वृद्धि India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में तीन माह के बाद कोरोना के 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. India corona update news

वहीं इस दौरान 188 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 14 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 188 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 44 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि India corona update news

बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या नए साल में पहली बार बढ़कर 2 लाख के पार पहुंच गई है.

देश में इन दिनों 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में 18 हजार के करीब कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 45 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति India corona update news

गुजरात में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 954 नए मामले सामने आए. राज्य में आज कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. India corona update news

ये दोनों मौतें अहमदाबाद नगर निगम में दर्ज हुईं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4427 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं नए मामलों में तेजी के कारण सक्रिय मामलों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है.

वर्तमान में 4966 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 58 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4908 लोगों की हालत स्थिर है. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-parks-gardens-closed/