कोरोना पर काबू पाने के लिए आज से एक साल पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. पीएम मोदी के इस अपील का लोगों ने जमकर समर्थन किया था.
22 मार्च 2020 को भारत में सिर्फ कोरोना के 360 केस सामने आए थे. इनमें भी 41 मामले विदेशियों के थे. उसी दिन कोरोना पर काबू पाने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ को साफ रखने जैसी गाइडलाइन जारी की गई थी.
भारत में कोरोना के प्रसार को रोकने की इसे पहली कोशिश मानी जा रही थी. इससे कुछ हद तक कामयाबी भी हासिल हुई थी.
लेकिन एक साल पूरा होने पर आज एक बार फिर कोरोना का बढ़ता कहर दिखाई दे रहा है.
जनत कर्फ्यू का एक साल पूरा होने पर भी कोरोना बेकाबू
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल नवंबर के बाद आज कोरोना के 46 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं इस दौरान करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 16 लाख 46 हजार के पार पहुंच गई है.
जबकि 212 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 967 हो गई है. India corona update news
एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख के पार India corona update news
कोरोना संकट एक बार फिर देश में अपना पैर पसार रहा है. बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या नए साल में 3 लाख के पार पहुंच गई है. India corona update news
देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई.
भारत में कोरोना की चपेट में आने के बाद 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजरात में कोरोना का बढ़ा कहर India corona update news
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव और क्रिकेट मैच की वजह से अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में कोरोना चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है.
अहमदाबाद और सूरत में दैनिक मामलों की संख्या में हर दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. India corona update news
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 1580 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कुल सात लोगों की मौत दर्ज की गई.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-22-officers-special-responsibility/