Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की वजह से नए साल में रिकॉर्ड मौत, दर्ज हुए 47 हजार से ज्यादा नए मामले

कोरोना की वजह से नए साल में रिकॉर्ड मौत, दर्ज हुए 47 हजार से ज्यादा नए मामले

0
208

घातक कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर पूरे देश में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हर दिन कोरोना के नए मामले पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

लेकिन आज पहली बार नए साल में रिकॉर्डतोड़ बीते 24 घंटों में 275 लोगों की मौत दर्ज की गई. India corona update news

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में हर दिन कोरोना की स्तिथि भयावह होती जा रही है.

भारत में फिर बढ़ा कोरोना का आतंक India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 275 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 17 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 275 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार 441 हो गई है. India corona update news

साढे 3 लाख के पार एक्टिव मामलों की संख्या

कोरोना संकट एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा है. आलम यह है कि कई राज्यों में कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू के टाइम को बढ़ा दिया है.

लेकिन बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या नए साल में साढे 3 लाख के पार पहुंच गई है.

देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई. India corona update news

गुजरात में बीते 24 घंटे में 1730 संक्रमित मिले India corona update news

गुजरात में कोरोना वायरस की नई लहर खतरनाक होती जा रही है. रोज बढ़ते मामलों के बीच राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है.

आज राज्य में कुल 1730 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1255 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

नए मामलों की बात करें तो सूरत में रिकॉर्ड तोड़ 577, अहमदाबाद में 509, वडोदरा में 162, राजकोट में 162 और भरूच में 140 नए मरीज मिले हैं.

आज कोरोना के कारण चार और लोगों की मौत दर्ज की गई है. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kerala-amit-shah-roadshow/