Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना के नए मामलों में 39 फीसदी का उछाल, बीते 24 घंटों में 72 संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना के नए मामलों में 39 फीसदी का उछाल, बीते 24 घंटों में 72 संक्रमितों की मौत

0
180

नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. बीते दिन कोरोना के नए मामले 10 हजार से भी कम दर्ज हुए थे. नए मामलों में जारी वृद्धि को देखकर ऐसा लगता है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अभी भी सावधान रहने की जरूरत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 12,608 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 16 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 42 लाख 77 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि देश में कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 206 लोगों की जान जा चुकी है.

देश में आज एक बार फिर दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 1 हजार के करीब पहुंच गई है. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5 फीसदी से कम हो गई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कल 3864471 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए. अब तक कुल 2089579722 वैक्सीनेशन हो चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kabul-mosque-blast-kills-21/