Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बीते 24 घंटों में 5 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 18 संक्रमितों की मौत

भारत में बीते 24 घंटों में 5 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 18 संक्रमितों की मौत

0
84

नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि भारत कोरोना को मात देने के करीब पहुंच गया है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 18 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. राहत की बात ये है कि कोरोना से पीड़ित होकर ठीक होने वालों की दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 5,554 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 18 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 139 हो गई है.

देश में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है. एक लंबे अरसे के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार से भी कम दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक 4,39,13,294 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जबकि महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/britain-crowned-new-monarch-today/