Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में भयानक हुई कोरोना की दूसरी लहर, लंबे अरसे बाद 1 हजार से ज्यादा की मौत

भारत में भयानक हुई कोरोना की दूसरी लहर, लंबे अरसे बाद 1 हजार से ज्यादा की मौत

0
974

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा खराब होती जा रही है. India corona update news

कोरोना के बढ़ते आंतक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ कुछ माह के बीच देश में एक्टिव मामलों की संख्या में 13लाख के पार पहुंच गई है.

हर रोज दर्ज होने वाले कोरोना के नए मामले पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं. देश में पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 84 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज हुए हैं.

कोरोना के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 84 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. India corona update news

जबकि इस दौरान पहली बार देश में 1,027 लोगों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 38 लाख 73 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि एक हजार से ज्यादा नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 72 हजार 85 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या 13 लाख के पार India corona update news

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. लगातार जारी कोरोना विस्फोट और डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या 13 लाख को पार कर गई है. India corona update news

देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 65 हजार के पार पहुंच गई. India corona update news

भारत में कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते माह एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख के नीचे पहुंच गई थी. लेकिन अब हर दिन एक्टिव मामलों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

गुजरात में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज

गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है राज्य में एक बार फिर रिकॉर्ड 6 हजार 690 नए मामले और 67 लोगों की मौत बीते 24 घंटों में दर्ज हुई है. India corona update news

अहमदाबाद में कोरोना के 2200 से ज्यादा नए मामलों के साथ मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज हुआ है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद शहर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 23 मरीजों की मौत और 2251 नए मामले दर्ज किए गए.

जबकि सूरत शहर में 22 लोगों की मौत के साथ 1264 नए मामले दर्ज हुए. राजकोट में 529 नए मामलों के साथ 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-lashed-out-at-tmc/