- देश में कोरोना का बढ़ता जा रहा है आंतक
- बीते 24 घंटों में 81 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले
- कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख के पार
- देश में कोरोना से करीब एक लाख लोगों की मौत
देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 का दिशानिर्देश जारी कर दिया है. अनलॉक पांच के तहत कई तरीके की छूट का प्रावधान किया गया है.
इस बीच आज एक बार फिर से देश में कोरोना के नए मामले 80 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 लाख के पार पहुंच गई है.
माना जा रहा है कि जब तक कोरोना का कोई वैक्सीन नहीं आ जाता इसका बचाव सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क है.
लेकिन अनलॉक-5 में दी जाने वाली छूट सरकार के गले की हड्डी बन सकती है.
बीते 24 घंटों में 81 हजार नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 81 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
जिसके बाद देश में वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से पार पहुंच गई है. वहीं आज एक बार फिर से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई.
जिसके बाद देश में कोरोना की वजह से एक लाख के करीब लोगों की मौत दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: कोरोना मरीज को 2.5 KM ले जाने के लिए एंबुलेंस का चार्ज 11,000 रुपये
कोरोना से करीब 1 लाख की मौत
मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक अब तक 53 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
आज दर्ज होने वाले 81,484 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,94,069 हो गए हैं. देश में कोरोना से मरने वालों मृतकों संख्या की संख्या बढ़कर 99,773 हो गई है.
स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में दर्ज की जा रही है वृद्धि
देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहत की खबर सामने ये आ रही है कि रिकवरी रेट में हर दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब गुना ज्यादा हो गई है.
मंत्रालय ने यह भी दावा कि देश में कोरोना से मृत्यु की दर दुनिया के औसत से कम है इतना ही नहीं इसमें लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि देश में टेस्ट की संख्या में इजाफा करना और अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से खोल देना.
क्योंकि ज्यादातर लोग कोरोना को लेकर सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते इसलिए भारी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-19-news-2/