Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 75 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 65 लाख के पार

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 75 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 65 लाख के पार

0
638
  • भारत में कोरोना वायरस का बढ़ता जा रहा है कहर
  • देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार
  • 24 घंटे में सामने आए 75,829 नए मामले

भारत में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में 75 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस दौरान 900 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 लाख के पार हो गई हैं.

वहीं अब तक 1,01,782 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है.

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 75 हजार से ज्यादा नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 75,829 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 940 मरीजों की मौत हो गई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई है.

देश में बढ़ता जा रहा है रिकवरी रेट

देश में बढ़ते कोरोना कहर के बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है देश में लगातार रिकवरी रेट में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इतना ही नहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 37 हजार के करीब है. जो कल 9 लाख 44 हजार के पार है.

इस बीच एक्टिव मामलों की तुलना में स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

गुजरात में कोरोना का तांडव जारी

गुजरात में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. लगातार हो रही मौतों के कारण अब राज्य में कुल मृतकों की संख्या 3500 के करीब पहुंच गई है.

राज्य में आज कोरोना के 1343 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई. यानी हर दो घंटे पर राज्य में एक मौत हुई.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3490 तक पहुंच गया है. वहीं राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,41,398 हो गई है.

मौजूदा समय में राज्य में 16,789 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,21,119 लोग कोरोना पर विजय पाने में कामयाब रहे हैं.

कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में 91 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 16,698 संक्रमितों की हालत स्थिर है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hathras-gangrape-case-cbi-news/