Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटों में 3.68 लाख नए केस के साथ 3417 की मौत

कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटों में 3.68 लाख नए केस के साथ 3417 की मौत

0
700

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा खराब होती जा रही है. India corona update news

कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

इतना ही नहीं बल्कि देश में कोरोना के दैनिक मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

सोमवार को कोरोना वायरस के 3 लाख 68 हजार 147 नए मामले दर्ज किए. जबकि इस दौरान 3,417 लोगों की मौत दर्ज की गई.

दैनिक मामलों में दर्ज हुई मामूली गिरावट India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 68 हजार 147 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 3400 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 99 लाख 25 हजार के पार पहुंच गई है. India corona update news

जबकि 3,417 नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 18 हजार 959 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या जारी वृद्धि का सिलसिला

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने देश में अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. India corona update news

लगातार जारी कोरोना विस्फोट और डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या 34 लाख को पार कर गई है.

देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 34 लाख 13 हजार के पार पहुंच गई.

गुजरात में कोरोना की स्थिति India corona update news

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12978 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 153 लोगों की मौत दर्ज की गई.

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बीच राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या गुजरात में बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 11146 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. India corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 440276 हो गई है.जबकि 153 नई मौत के बाद राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 7508 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-banerjee-defeat-nandigram-seat/