Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 74 हजार नए मामले दर्ज, 76 हजार हुए स्वस्थ

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 74 हजार नए मामले दर्ज, 76 हजार हुए स्वस्थ

0
521
  • देश में बीते 24 घंटों में 74,442 कोरोना के नए मामले दर्ज
  • बीते 24 घंटोो में 903 मरीजों की हुई मौत
  • एक्टिव मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा
  • भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख के पार

अमेरिका के बाद कोरोना संक्रमण का कहर सबसे तेजी से भारत में अपना पैर पसार रहा है. लेकिन इस बीते कुछ दिनों से राहत की खबर आ रही है.

भारत में नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं नए मामलों की तुलना में स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

आज एक बार फिर से भारत में नए मामलों की तुलना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा सामने आई है.

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 74 हजार नए मामले दर्ज

देश में बीते 24 घंटों में 74,442 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 76,737 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. लेकिन इस दौरान 903 मरीजों की जान भी चली गई.

इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 66 लाख के पार पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी आकड़े के अनुसार कुल 66,23,816 मामलों में से 9,34,427 एक्टिव मामले हैं.

76 हजार लोग कोरोना को मात देने में हुए कामयाब

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख 23 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 2 हजार 685 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

लेकिन इस बीच नए मामलों की संख्या के मुकाबले स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 34 हजार हो गई.

देश में संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना ज्यादा है.

गुजरात में कोरोना के बढ़ते कहर पर लगाम

गुजरात में इस महीने जो तस्वीर सामने आ रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना के नए मामलों में कुछ हद तक कमी दर्ज की जा रही है.

राज्य में आज 1302 कोरोना के नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान गुजरात में कोरोना के 9 और मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में कोरोना की वजह से कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 3499 हो गया है.

1302 नए मामले दर्ज

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच एक्टिव मामलों की संख्या 16,836 हो गई है. वहीं आज दर्ज होने वाले नए मामले के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,700 हो गई है.

जबकि 1,22,365 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक 87 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.

जबकि 16,749 कोरोना मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-assembly-elections/