Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से कम नए मामले दर्ज, 3874 लोगों की मौत

लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से कम नए मामले दर्ज, 3874 लोगों की मौत

0
666

कोरोना की दूसरी लहर से भारत अब धीरे-धीरे उबर रहा है. लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम नए मामले दर्ज हुए हैं. लेकिन मौत के आंकड़ों में बहुत ज्यादा कमी नहीं दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 लाख 76 हजार 110 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3874 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. लेकिन राहत बीत बात यह है कि साढे तीन लाख से ज्यादा लोग इस दौरान कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए. जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट गिरकर 13.31 फीसदी हो चुका है. India corona update news

दैनिक मामलों में भारी गिरावट India corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 57 लाख 72 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 87 हजार 122 हो गई है. कुछ राज्यों में अब भी कोरोना का आतंक जारी है जिसकी वजह से वहां पर पॉजिटिविटी रेट आज भी 20 फीसदी के करीब बनी हुई है. India corona update news

एक्टिव मामलों की संख्या में बढ़ाई चिंता India corona update news

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा खराब होती जा रही है. देश में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 31,29,878 हो गई है. गौरतलब है कि कुछ माह पहले एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख के नीचे पहुंच गई थी जो दूसरी लहर के बाद अब बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गई है. India corona update news

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे थम रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 5,246 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 71 लोगों की मौत दर्ज की गई. इस दौरान 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-economic-package-announcement/