Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 70 हजार लोग हुए स्वस्थ

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 70 हजार लोग हुए स्वस्थ

0
852

देश में कल से अनलॉक 5 के तहत बड़ी राहत दी गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कल से देशभर में करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क खुल गए हैं.

लेकिन इस बीच एक बार फिर से कोरोना ने अपने पुराने रफ्तार को पकड़ लिया है.

देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के 63 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में देश में पिछले 24 घंटों में 63,371 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 73 लाख 70 हजार के पार पहुंच गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से एक लाख 12 हजार 161 मरीजों की मौत हो चुकी है. 64 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

बीते 24 घंटों में 70 हजार लोग हुए स्वस्थ

भारत में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बीच राहत की खबर भी सामने आ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 63,371 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि 70,338 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. हालांकि इस दौरान 895 मरीजों की जान भी चली गई.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन राज्य के दो जिलों में स्थिति अभी भी खराब है. डायमंड सिटी सूरत और अहमदाबाद में कोरोना के नए मामलों और मरने वालों की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

इन दोनों जिलों में रोजाना 200 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी दूसरे जिलों से ज्यादा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rs-1-cr-charas-case-news/