- भारत में कोरोना के रफ्तार में दर्ज की जा रही है कमी
- नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा
- बीते 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
- देश में संक्रमितों की संख्या 74 लाख के पार
भारत में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अच्छी खबर भी सामने आ रही है. वैसे तो भारत कोरोना से सबसे प्रभावित देशों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है.
लेकिन भारत रिकवरी रेट में दुनिया में सबसे आगे है. सितंबर में कोरोना के नए मामले भारत में एक लाख के करीब एक दिन में दर्ज किए गए थे.
लेकिन अक्टूबर के महीने में दर्ज होने वाले आंकड़े सुकून पहुंचाने वाले हैं.
बीते 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार भारत में आज 62 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 74 लाख के पार पहुंच गई.
लेकिन इस बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या डेढ़ महीने में पहली बार 8 लाख के नीचे आई है.
नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा
भारत में आज एक बार फिर नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में 70 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
लेकिन इस दौरान 837 मरीजों की जान भी चली गई. जिसके बाद देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हजार के पार पहुंच गई है.
भारत में अबतक कोरोना को मात देने में 65 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग कामयाब हुए हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका के बाद भारत का नाम सामने आता है. लेकिन भारत में कोरोना के नए मामलों और मौतों की रफ्तार अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है.
इतना ही नहीं रिकवरी रेट के मामले में भी भारत दुनियाभर में सबसे आगे है. इस बात से उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में कोरोना अपने ढलान पर है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-notice-news/