Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम कोरोना के नए केस दर्ज, बीते 24 घंटों में 2219 की मौत

लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम कोरोना के नए केस दर्ज, बीते 24 घंटों में 2219 की मौत

0
770

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. लगातार दूसरे दिन एक लाख से भी कम नए मामले दर्ज होने के बाद राहत की सांस ली जा रही है. बीते माह एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे थे. कल के मुकाबले आज दैनिक मामलों में मामूली वृद्धि हुई है. लेकिन आंकड़ा एक लाख से अंदर है. दैनिक मामलों में कमी के साथ ही साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में भी वृद्धि जारी है. बीते 24 घंटों में 1 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. india corona update news

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 92,596 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 2219 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 90 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 53 हजार 528 हो गई है. india corona update news

नए मामले से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ india corona update news

देश में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 12 लाख 31 हजार के पार पहुंच गई है. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई थी. लेकिन अब दैनिक मामलों में कमी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

WHO की भारत को चेतावनी india corona update news

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी कमी के बाद धीरे-धीरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम गेब्रियेसुस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद भारत जल्दबाजी में प्रतिंबध को न हटाए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी में प्रतिबंध हटाना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. india corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-cm-uddhav-thackeray-meet/