Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 60 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस, 2726 संक्रमितों की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 60 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस, 2726 संक्रमितों की मौत

0
837

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों से दर्ज हो रहे नए मामलों को देखकर ऐसा लगता है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपनी अस्थाचल की ओर है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारत में आज 75 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए है. जिसके बाद दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45% हो गई है. आज कोरोना के नए मामलों के साथ ही साथ मृतकों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. india corona update news

दैनिक मामलों में जारी गिरावट का सिलसिला india corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 60 हजार 471 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 2,726 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 77 हजार 31 हो गई है. india corona update news

एक लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ india corona update news

दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद भारत की स्थिति में हर गुजरते दिन के साथ सुधार दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीते 24 घंटों में 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 13 हजार पर सिमट कर रह गई है. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई थी. लेकिन अब दैनिक मामलों में कमी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. india corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ram-mandir-land-scam-politics/