Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज, ब्राजील से आगे निकला भारत

बीते 24 घंटों में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज, ब्राजील से आगे निकला भारत

0
731
  • देश में बेलगाम हुआ कोरोना पहली बार दर्ज हुए 90 हजार से ज्यादा नए मामले
  • कोरोना मामले में ब्राजील से आगे निकला भारत
  • कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचा
  • संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सितंबर की पहली तारीख को नए मामलों की संख्या में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई थी.

लेकिन उसके बाद से ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे है.

भारत में आज कोरोना की वजह से दो रिकॉर्ड दर्ज हुए पहला तो यह कि देश में पहली बार 90 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं.

दूसरा यह कि पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत अब ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

दर्ज हुए रिकॉर्डतोड़ नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में पहली बार रिकॉर्डतोड़ 90 हजार 633 कोरोना के नए मरीज बीते 24 घंटों में सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 1065 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

आज दर्ज होने वाले सर्वाधिक नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41लाख 13हजार के पार पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: रूपाणी सरकार की बड़ी घोषणा, तत्काल 8 हजार नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश

एक्टिव मामलों की संख्या में भी इजाफा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है.

देश में एक्टव मामलों की संख्या 8 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि इस वायरस की वजह से 70 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.

कोरोना को मात देने में 31 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग कामयाब हुए हैं.

भारत में हर सेकेंड एक से ज्यादा नए कोरोना के मामले दर्ज

इस बीच राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 हजार से अधिक मरीज या तो स्वस्थ हुए या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

लेकिन देश में जिस तरीके से कोरोना के नए मामले हर दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं उससे राज्य और केंद्र सरकार की चिंता को जरूर बढ़ा दिया है.

क्योंकि बीते कुछ दिनों से सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

देश में कोरोना के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां हर सेकेंड में एक से ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-railways-news-2/