Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के बढ़ते आतंक पर WHO का बयान, कहा- स्थिति दिल तोड़ने वाली

भारत में कोरोना के बढ़ते आतंक पर WHO का बयान, कहा- स्थिति दिल तोड़ने वाली

0
882

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद ज्यादातर राज्यों में अब अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है. स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है.

राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है. इतना ही नहीं दैनिक मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. India Corona WHO upset

जिसकी वजह से अब श्मसान घाट में लोगों को टोकन नंबर लेकर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.

कोरोना की वजह से भारत की मौजूदा स्थिति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान सामने आया है.

WHO चीफ ने कहा भारत की स्थिति खराब India Corona WHO upset

डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से भारत की स्थिति दिल तोड़ने वाली है. India Corona WHO upset

कोरोना की वजह से कई देशों के हालात खराब हैं. लेकिन खासतौर से भारत की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ नाजुक होती जा रही है.

डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने आगे कहा है कि भारत की स्थिति बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है. इसलिए डब्ल्यूएचओ भारत को मदद भेज रहा है.

मदद के लिए आगे आई WHO India Corona WHO upset

डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है कई राज्यों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है.

कहीं ऑक्सीजन की कमी और कहीं डॉक्टरों की कमी की वजह से मरीजों की मौत दर्ज की जा रही है. India Corona WHO upset

इसलिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कई ऑक्सीजन मशीनों समेत भारत में अहम मेडिकल सामग्री भेजने का फैसला किया है.

भारत में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 2771 लोगों की मौत दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 76 लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 2,721 नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 84 हजार 657 हो गई है. India Corona WHO upset

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/election-commission-wins-celebration-ban/